19 महाविद्यालयों के कार्य नहीं है पूरें, 31 मार्च 2020 तक करें पूर्ण: डॉ धन सिंह रावत




सोनी चौहान
डाॅ धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। डाॅ धन सिंह रावत ने बैठक में निर्देश दिये कि 19 महाविद्यालयों के कार्य अपूर्ण हैं, उन अपूर्ण कार्यो को 31 मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाना चाहिए। इस संबंध में सचिव उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों, नियोजन विभाग एवं वित्त विभाग की एक बैठक बुला जाये। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में 877 पदों के लिए अधियाचन भेजा गया था। न्यायालय का रास्ता खुलने के बाद रिक्त पदों पर शीघ्र नियमित एसिस्टेंड प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी जायेगी।
बैठक में कहा गया कि जिन महाविद्यालयों में पद स्वीकृत हैं। किन्तु छात्र नहीं हैं उन पदों को आवश्यकतानुसार अन्य महाविद्यालयों में भेजा जाए। इसके अलावा 17 महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित गवर्निंग बाॅडी की बैठक भी आयोजित करने का निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, संयुक्त सचिव एमएन सेमवाल और संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा कुमकुम रौंतेला इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *