ढाई हजार खातों में अचानक पहुंचे 10 हजार रुपये…..




शिशिर गौरव भटनागर
मुरादाबाद शहर से तीस किलोमीटर दूर भोजपुर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजनेस कॉरिस्पॉडेंट (बीसी) सेंटर से जुड़े प्रधानमंत्री जनधन खातों में शुक्रवार को अचानक 10700 रुपये आ गए। इसकी जानकारी होते ही एक ओर बैंक अफसरों में खलबली मच गई तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग पैसे निकलवाने सेंटर पहुंच गए। लगातार भीड़ बढ़ने पर कर्मचारी सेंटर बंद करके खिसक गए। बैंक ने खाताधारकों के भुगतान पर तत्काल रोक लगाकर जांच शुरू कर दी है। डीएम ने भी बैंक से इस बारे में जानकारी मांगी है।

दोपहर बाद भोजपुर के बीसी सेंटर से जुड़े किसी खाताधारक के जनधन खाते में 10700 रुपये आने की जानकारी होने के बाद यह खबर अचानक फैली की जनधन खातों में पैसे आए हैं। फिर क्या था देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग पैसे निकालने और पूछताछ करने सेंटर पहुंच गए। कुछ लोगों ने पैसे निकाले भी, लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ती देख कर्मचारी बैंक का बिजनेस कॉरिसपांडेंट सेंटर बंद करके खिसक गए। इस पर वहां जुटे लोगों ने हंगामा कर दिया। दर्जनों खाताधारक बैंक ऑफ बड़ौदा की अमरोहा गेट ब्रांच पर पहुंच गए। भोजपुर बीसी सेंटर के खाताधारक इसी शाखा के हैं। खाताधारकों की पासबुक अपडेट कराने पर अधिकतर ग्राहकों के खाते में रकम की इंट्री पाई गई। बैंक के मुताबिक रकम अल्पसंख्यक विभाग से एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर की गई है। बैंक ने भोजपुर स्थित बिजनेस कारिसपांडेंट सेंटर के संचालक मोहम्मद दानिश को डीकोड करके तत्काल लेनदेन पर रोक लगा दी। जनधन खातों से अन्य लेनदेन पर भी रोक लगा दी गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *