सामाजिक परिवर्तन महासम्मेलन 16 अक्टूबर को




हरिद्वार। संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति एवं अखिल भारतीय रविदासीय धर्म संगठन दल व भारतीय गुरू रविदास मानव सुरक्षा दल एवं अखिल भारतीय चमार महासंघ रजि. के तत्वावधान में सामाजिक परिवर्तन महा सम्मेलन (महाकुंभ) 16 अक्टूबर रविवार ऋषिकुल मैदान में आयोजित किये जाने की जानकारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन महासम्मेलन में दलित समाज के प्रतिनिधि देश एवं विदेश से सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन में दलितों केे उत्थान केे लिए चिन्तन मनन किया जायेगा। सामाजिक परिवर्तन महासम्मेलन में बाबा साहेब भीमराव अम्बडेकर द्वारा निर्मित संविधान को समान रूप से रहने खाने व पढ़ने का अधिकार प्राप्त हैं। तब क्यों दलित समाज को निरंतर अपमानित किया जा रहा है। समान अधिकार प्राप्त होते भी सम्मान व गौरव से जीने नहीं दिया जा रहा है। मनुवादी हमारे प्रति कड़वी मानसिकता रखते हैं। हमें नीच समझते हैं। उन्हें कड़ा जबाव देने के लिये सामाजिक परिवर्तन सम्मेलन में 25 हजार लोग शिरकत करेंगें। राहुल भारती ने सरकारों पर प्रश्नचिन्ह लगाया कि दलित उत्पीड़न की घटनायें देश भर में हो रही है। दलितों का उत्पीड़न बंद हो समान अधिकार दिये जाये। उन्होंने प्रेस वार्ता में अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया समय-समय पर संगठित होकर ऐसे लोगों के खिलाफ बिगुल बजाया जायेगा। महासम्मेलन हरकी पौड़ी स्थित संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर के ऊपर से पुल एवं सीढ़ियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये। संत शिरोमणि गुरू रविदास बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाये एक समान शिक्षा नीति लागू होनी चाहिये। आरक्षण को संविधान की नौवी सूची में लागू किया जाये। लोकसभा में लम्बित प्रमोशन में आरक्षण को पारित करना निजि क्षेत्र में आरक्षण लागू हो। राहुल भारती ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन महासम्मेलन में मुख्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की जायेगी। उत्तराखण्ड राज्य में अन्य जिलों केे अनुरूप हरिद्वार में भी स्थायी प्रमाण पत्र की जगह मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये जाये। उत्तराखण्ड में निवास करने वाले सभी एससी/एसटी जाति केे लोेगों को प्रमाण पत्र लागू हो। 16 अक्टूबर के सामाजिक परिवर्तन महासम्मेलन में विशेष आकर्षण हेलीकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्ष, पंचशूल वितरण, मशहूर गीतकारों द्वारा संत शिरोमणि गुरू रविदास व विश्व रतन बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर का गुणगान किया जायेगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों में कान्ता अराड़िया, भूप सिंह, महात्मा बिजेन्द्रदास, रोशनलाल, महात्मा ब्रह्मदास, डाॅ. संजीव गौतम, सोमपाल निहाल आदि।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *