सहारनपुर दंगे पर रीता बहुगुणा ने कहा- ‘राजनीति में जनता की भावनाओं से न खेलें’




सहारनपुर: शहर में कई दिनों से हो रहे दंगे को लेकर भाजपा अब आक्रामक रूप में नजर आने लगी है। विपक्ष जिस तरीके की बयानबाजी कर रहा है, उसे भाजपाईयों के तेवर तल्ख नजर आ रहें हैं। विपक्ष की इसी बयानबाजी पर यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि- राजनीति में जनता की भावनाओं से न खेले और सहारनपुर जाने से नेता बचें। ये बात उन्होंने बागपत में एक अभिनंदन समारोह के उरान कही।

महिला बाल विकास कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी बागपत के घिटोरा गांव में अभिनंदन समारोह में पहुंची थी। जहां फूल मालाओं से उनका स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले करने से कोई गुरेज नहीं किया। सहारनपुर दंगे पर उन्होंने विपक्ष के नेताओं को नसीहत दी कि वो सहारनपुर कम जाएं, भडकाउं बातें कम करें, जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने कहा कि-‘जो भी लोग इसमे लिप्त होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।’ उन्होंने विपक्ष से अपील की है कि राजनीति में जनता की भावनाओं से न खेलें। कानून-व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुंडे और माफियाओं का जो राज चल रहा था उसे बदलने में कुछ वक्त तो जरूर लगेगा। योगी सरकार सख्त है और कार्रवाई भी कर रही है, अपराध और अपराध्यिों को संरक्षण देने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *