जयंती पर याद किए गए संत रविदास




हरिद्वार। अखिल भारतीय संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास मिशन की और से रविदास जयंती के अवसर पर पुल जटवाड़ा स्थित रविदास घाट पर समिति के संस्थापक स्वामी समनदास महाराज के परम शिष्य महात्मा सतपाल दास महाराज की अध्यक्षता में सत्संग व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सतपाल दास महाराज ने कहा कि छूआ छूत, जात पांत व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सामाजिक चेतना जगाने वाले संत शिरोमणी रविदास महाराज की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। ‘ऐसा चाहूं राज जहां मिले सबन को अन, छोट बड़े सब सम बसे रविदास रहे प्रशन‘ आदि उपदेशों के माध्यम से गुरू रविदास ने समाज को समता मूलक समाज की स्थापना का आदेश दिया। उन्होंने सभी से संत रविदास के दिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। समाजसेवी राजवीर कटारिया ने समाज से एकजुट रहने तथा गुरू के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन पर्यन्त सामाजिक छूआ छूत का विरोध करते रहे संत रविदास ने वंचित समाज को समाज में जीने का हक दिलाया। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुकरण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर दुष्यंत कुमार, श्याममल दुबडिए, योगेंद्रपाल रवि, विधायक मदन कौशिक, पूर्व सभासद मेहरचंद, बिजेंद्र दास, चरणसिंह, नागपाल इंजीनियर, किशनदास, किरणपाल दास, जगपाल प्रधान, विजेंद्र दास, अरविन्द दास, श्यामकुमार, विनोद दास आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *