उत्तराखंड में प्रगति दिखाई देगी पर कुछ वक्त लगेगा-त्रिवेंद्र रावत




उत्तराखंड. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर उनके पुस्तैनी गांव बुघाणी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां संग्रहालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को बुघाणी में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लिया। सीएम त्रिवेन्द्र के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. हरक सिंह रावत, राज्य मंत्री डा. धन सिंह समेत कई विधायक और नेता यहां पहुंचे। बहुगुणा परिवार से यूपी में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, उनके बेटे सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, साकेत बहुगुणा, शेखर समेत कई सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जीवन की स्मृतियों पर संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। इस संग्रघायल में उनकी जीवन से जुड़ी वस्तुएं रखी गई हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी को मेरे पिता जी बहुत पसंद करते थे। स्वर्गीय बहुगुणा को मिलने पिताजी लैंसडौन गए थे। तत्कालीन यूपी सरकार के समय मेरे गांव में बहुगुणा जी ने ही रोड पहुंचाई थी। उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बुघाणी के लिए कई घोषणाएं भी की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश के विकास की योजनाओं की जानकारी दी। एक पत्रकार ने सवाल किया यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ तेजी से फैसले ले रहे हैं और वहां कामों को लेकर तेजी भी नजर आ रही है। इसकी अपेक्षा में उत्तराखंड में काम धीमे हो रहे हैं। इस सवाल के जवाब में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में प्रगति दिखाई देगी पर कुछ वक्त लगेगा। उत्तराखंड और यूपी की भौगोलिक परिस्थितयां अलग हैं। कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *