अनियंत्रित बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कूचला, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव




बुलंदशहर। नेशनल हाइवे-91 पर आज दोपहर बाइक पर सवार तीन लोगो को एक प्राइवेट बस ने कुचल दिया। बाइक सवारो तीनो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणो ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीणो ने 50 से ज्यादा वाहनो में तोड़फोड़ की और करीब 4 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रखा। प्रदर्शनकारी मृतको के परिजनो को 5-5 लाख रूपये मुआवजा और आश्रितो को जमीन के पट्टे दिये जाने की माँग कर रहे थे।
– शुक्रवार को शिकारपुर के गांव चांदको से पुनीत, ज्योति और लविया अपने घर खुर्जा देहात के गांव अच्छेजा जाने के लिए निकले।
– तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव अच्छेजा से थोडी दूर नेशनल हाइवे-91 पर पहुंचे।
– तभी पीछे से आ रही प्राईवेट बस ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।
– टक्कर लगने से तीनों बाइक से नीचे गिर पडे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
– तीनों की मौत की सूचना जब गांव पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया।
– तीनों की मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणो ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया।
– आक्रोशित ग्रामीणो ने 50 से ज्यादा वाहनो में तोड़फोड़ की और करीब 4 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रखा।
– प्रदर्शनकारी मृतको के परिजनो को 5-5 लाख रूपये मुआवजा और आश्रितो को जमीन के पट्टे दिये जाने की माँग कर रहे थे।
– पुलिस-प्रशासन के अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणो से वार्ता की और उनकी माँगो को पूरा करने का वायदा भी किया।
– लेकिन बाबजूद इसके प्रदर्शनकारी ने सड़क जाम नही खोला और पुलिस-प्रशासन की टीम और अफसरो पर ईटो से पथराव शुरू कर दिया।
– कई घंटे से जूझ रही पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियो को मुँहतोड़ जबाब दिया और लाठीचार्ज कर दिया।
– ग्रामीणो की ओर से पुलिस की ओर तमंचो से फायरिंग करने की खबर भी है।
– इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियो को मौके से खदेड़ दिया और नेशनल हाइवे पर वाहनो का आवागमन शुरू कराया।
– अधिकारियो का कहना है कि प्रदर्शनकारियो की वीडियो में पहचान कराकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
– मृतको के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *