महिलाओं ने बैंक में ना जाने देने पर जड़े हेड कॉन्स्टेबल को तमाचे




बुलंदशहर : नोटबंदी के 40 दिन पूरे होने को आए हैं मगर अबतक लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई। आलम ये है कि अब लोगों के सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है। अहार क्षेत्र में स्थित PNB बैंक के बाहर खड़े पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। बैंक में कैश न होने से नाराज ग्रामीण महिलाओं ने पहले तो हंगामा किया, फिर बैंक के बाहर खड़े पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह की पिटाई कर दी।

बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र के गांव महोरसा में स्थित पीएनबी बैंक में कैश न होने पर महिलाओं ने हंगामा मचा दिया।
लोग सुबह 7 बजे से ही बैंक के बाहर लाइन में खड़े थे। जैसे ही लोगों को पता चला कि बैंक में पैसे नहीं हैं। वहां मौजूद कुछ महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और वो हंगामा करने लगी। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उनको रोकने की कोशिश कि तो वो उनसे भी लद पड़ी। गुस्साई महिलाएं दीवार फांदकर बैंक में घुस गईं और हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। इसी पर बौखलाए हेड कॉन्स्टेबल ने भी महिला को थप्पड़ मार दिया। मामला शांत करवाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग की सूचना मिलने पर एसएसपी सोनिया सिंह, एसपी देहात जगीश शर्मा और अनूपशहर की सीओ कु. श्रेष्ठा मौके पर पहुंच गईं। एसएसपी ने गुस्साई भीड़ को शांत करवाया और हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *